Saturday, July 11, 2020

Salman Khan Hindi Film Dialogue ~ Filmy Quotes


अगर तूने आज गिव अप किया ... तोह शायद तू बाहर से ज़िंदा रह जाये ... मगर अंदर से मर जायेगा हमेशा के लिए.

फिल्म:सुल्तान (2016)



कोई तुम्हे तब तक नहीं हरा सकता ... जब तक तुम खुद से ना हार जाओ

फिल्म:सुल्तान (2016)



स्वागत नहीं करोगे आप हमारा ?

फिल्म:दबंग 2 (2012)



मेरे बारे में इतना मत सोचना ... मैं दिल में आता हूँ, समझ में नहीं। 

फिल्म:किक (2014)



शराब और खून मैं अपनी मर्ज़ी से पीता हूँ ... दबाके !

फिल्म:वांटेड (2009)



मुझ पर एक एहसान करना कि ... मुझ पर कोई एहसान मत करना।

फिल्म:बॉडीगार्ड (2011)



मैं रिक्‍वेस्‍ट नहीं करता, एक ही बार बोलता हूं ... और फुल एंड फाइनल हो जाता है।

फिल्म:तेरे नाम (2003)



बुरे वक़्त की एक बात अच्छी होती है कि वह भी गुज़र जाता है।

फिल्म:गॉड तुसी ग्रेट हो (2008)



आम आदमी सोता हुआ शेर है, ऊँगली मत कर ... जाग गया तो चीर फाड़ देगा।

फिल्म:जय हो (2014)



एक बार जब मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं खुद की भी नहीं सुनता

फिल्म:वांटेड (2009)



मुकदमा सुबूतों और गवाहों से लड़ा जाता है, भाषणबाजियों, नौटंकी और तमाशों से नहीं

फिल्म:गर्व (2004)



कभी कभी दिल के पैमाने में ख़ुशी इतनी बढ़ जाती है कि खुद बा खुद आसूँ के छींटे बनकर झलक जाती है।

फिल्म:साजन (1991)



दोस्ती का एक उसूल है, मैडम! नो सॉरी, नो थैंक यू

फिल्म:मैंने प्यार किया(1989)

No comments:

Post a Comment