Friday, February 19, 2021

KGF​ Movie Dialogue in Hindi, Yash Raj kgf best Dialogue


मौत को देखा पैरों की धूल की तरह. तक़दीर को ठुकराने वाले सुल्तान की तरह. चिंगारी पैर से दबाकर धार-धार खंजर पे चल के. दिल में जो डर था उससे मारके. जिगर वालो की फ़ौज बनकर दुश्मन पे छा गया ... काल का करने विनाश महाकाल आ गया 



(मुंबई क्या तेरे बाप का है क्या रे) - नहीं रे तेरे बाप की है. और तेरा बाप मैं हूँ 



इस बम्बई में अपुन के एड्रेस पे पिनकोड न हो तोह भी पोस्ट आ जाता है. पता है क्यों. अपुन का नाम ही इतना फेमस है 



चिल्लर के लिए हाथ फैलाना पड़ता है. नोटों के लिए हाथ उठाना पड़ता है 



ट्रिगर पे उंगली रखने वाला हर कोई शूटर नहीं होता. लड़की पे हाथ डालने वाला हर कोई मर्द नहीं होता. और अपुन की औकात, अपुन को चाहने वालों के अलावा और कोई समझ नहीं सकता 



इस दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा माँ होती है 



अगर तुझ में हिम्मत हो कि हज़ार लोग तुम्हारे पीछे खड़े है. तो तुम सिर्फ एक जंग जीतोगे. मगर हजार लोगों ने हिम्मत जुटा ली की तुम सामने खड़े हो. तो तुम पूरी दुनिया जीत जाओगे 



किसी को मारा तो पुलिस ढूंढेगा. पुलिस वाले को ही मारा तो तुम्हारे जैसा डॉन ढूंढेगा  



दर होना चाहिए और वह दिल में होना चाहिए. और वह दिल अपूण का नहीं सामने वाले का होना चाहिए 



पोस्ट सिर्फ एड्रेस की वजह से नहीं आता. लैंडमार्क की वजह से आता है. और इस लैंडमार्क को पिन कोड तोह क्या. स्टाम्प की भी जरूरत नहीं है 



घायल शेर की सांसें. उसकी दहाड़ से भी ज्यादा भयानक होती है 



लड़ाई में कोई पहले मारता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. फर्क इससे पड़ता है कि पहले कौन नीचे गिरा 



जोह शहर में रहने आता है वह उसके बारे में सीखता है. जो राज करने आता है वह शहर को अपने बारे में सिखाता है 



लहरें इंतज़ार कर रही है धरती चूमने के लिए. सूरज इंतज़ार कर रहा है डूबने के लिए. बिजली की बारात खड़ी है विद्रोह के लिए. किस्मत भी काँप रही है 



दुनिया में सब कहते है की पैसे के बिना चैन से जी नहीं सकते. लेकिन यह कोई नहीं कहता कि बिना पैसे के चैन से मर भी नहीं सकते 



Powerful people come from powerful places 



If you think you're bad. I'm your dad 



Gang lekar aane wale hote hai gangster. woh akela aata tha. monster



YouTube Video